About / हमारे बारे में
यह वेबसाइट एक सामूहिक, स्वयंसेवी पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों और प्रोफेशनलों को पत्रकारिता, संचार माध्यमों तथा सामयिक विषयों से सम्बंधित उच्चस्तरीय पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना है. हमारा कंटेंट पत्रकारीय लेखन के शिल्प और सूचना के मूल्यांकन हेतु बौद्धिक कौशल के विकास पर केन्द्रित रहेगा. हमारा प्रयास यह भी है कि डिजिटल क्रान्ति के परिप्रेक्ष्य में मीडिया और संचार से सम्बंधित समकालीन मुद्दों पर समालोचनात्मक विचार की सर्जना की जाय.
हम मानव इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं जब सूचनाएं मानव जीवन के सभी क्षेत्रों के केंद्र में अपना स्थान बना चुकी हैं. सूचना के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष अर्थों की परतें खोलना न केवल पत्रकारिता के छात्रों और प्रोफेशनलों के लिए बल्कि सामान्य जन के लिए भी जरूरी हो गया है.
हाल ही के वर्षों में डिजिटल क्रांति का आगमन हुआ है. सूचना मानव जीवन के केंद्र में है. सूचना और मीडिया उद्योग ने आज विशाल रूप धारण कर लिया है. इसके साथ ही पत्रकारिता और जन-संचार का तेजी से विस्तार हुआ है। आज के परिदृश्य में परंपरागत मीडिया जैसे समाचारपत्रों, रेडियो और टेलीविजन चैनलों के अलावा डिजिटल और सोशल मीडिया भी महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुकें हैं. इससे मीडिया के पूरे लैंडस्केप में बुनियादी परिवर्तन आए हैं.
इस दौर में सूचना हमारे जीवन के हर क्षेत्र के केंद्र में आ गयी है. ग्लोबल इनफार्मेशन लैंडस्केप पर आज सिलिकॉन वैली के ‘महानायक’ गूगल, फेसबुक, एप्पल, अमेजॉन और नेटफ्लिक्स छाये हुए हैं. सूचना पर इनके प्रभुत्व के घहरे और व्यापक राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक आयाम हैं . आज की दुनिया को समझने के लिए इसका गहन अध्ययन जरुरी है. बिना इस तरह की समझ के पत्रकारिता अधूरी रह जाती है अगर आप ऊँचा जाने का सपना देखतें हों .
आज लगभग सभी न्यूज़ चैनल्स और समाचारपत्र डिजिटल प्लेटफार्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकें हैं. इसके अलावा अनेक न्यूज़ पोर्टल और गूगल समाचार , माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला मल्टीपल सब्सक्राइबर नंबर (MSN) एग्रीगेटर जैसे अनेक प्लेटफार्म भी समाचारों के मैदान में कूद पड़े हैं. आज कंटेंट राइटिंग और इसकी मार्केटिंग काफी अहम् हो गई है. आज के किसी भी मीडिया प्रोफेशनल्स को इन नए प्लेटफॉर्म्स के लिए भी अपने आप को तैयार करना होगा और अलग तरह का कौशल हासिल करना होगा. लेखन और ज्ञान तो हमेशा बुनियाद बने रहेंगे लेकिन अब अलग तरह के स्किल्स ( कौशल ) का जमाना है. मल्टीमीडिया का कौशल हासिल करना जरुरी है. इन परिवर्तनों के अनुरूप मानव संसाधनों की मांग भी बढ़ती चली जा रही है और करियर के विविध और व्यापक अवसरों का सृजन हुआ है .
इस बदलते परिदृश्य में पत्रकारिता और जन-संचार के शिक्षण-प्रशिक्षण में एक बहुत बड़ा शून्य गुणवत्तापरक पाठ्य-सामग्री का अभाव है। देश भर में हजारों-हजार छात्र-छात्राएं पत्रकारिता और जन-संचार के क्षेत्र में कैरियर बनाने के आकांक्षी हैं और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर हैं, लेकिन उन्हें उनके पाठ्यक्रम और समाचार उद्योग की जरूरतों के अनुरूप पाठ्य-सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती।
इस पृष्ठभूमि में मीडिया शिक्षण-प्रशिक्षण से जुड़े एकेडमिशियनों, प्रोफेसनलों और पत्रकारों की एक टीम ने इस वेबसाइट को शुरू करने की पहल की है. हमारा प्रयास रहेगा कि देश के अनुभवी और जानकार एकेडमिशियनों,प्रोफेसनलों और पत्रकारों के सहयोग से उत्कृष्ट किस्म की पाठ्य-सामग्री उन सबको उपलब्ध हो जिन्हें इसकी सख्त जरुरत है. .
हिन्दी माध्यम से पढ़ाई कर रहे छात्रों को पाठ्य-सामग्री की अनुपलब्धता की समस्या से अधिक जूझना पड़ता है इसलिए हम इस वेबसाइट को हिन्दी माध्यम से पढ़ाई करे रहे छात्रों पर विशेष रूप से फोकस कर रहे हैं, लेकिन साथ ही काफी- कुछ सामग्री अंग्रेजी में भी उपलब्ध करायी जायेगी। यहां इस बात का उल्लेख करना भी आवश्यक है कि एक हिन्दी पत्रकार बनने के लिए भी अंग्रेजी का कामकाजी ज्ञान होना चाहिए.
हमें उम्मीद है कि पत्रकारिता और जनसंचार शिक्षा में पाठ्य-सामग्री के अभाव को दूर करने में यह वेबसाइट एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। हमें आशा है कि व्यापक छात्र समुदाय और कामकाजी प्रोफेशनल्स भी इस वेबसाइट से लाभान्वित होंगे.
यह एक सामूहिक व स्वयंसेवी पहल है जिसका स्तरीय कंटेंट तैयार करते रहने के लिए हमें आपके आर्थिक सहयोग की आवश्यकता भी होगी. आपका छोटा सा योगदान भी हमारे लिए बहुमूल्य होगा और वेबसाइट को चलाए रखने और उसकी गुणवत्ता को बनाए रखने में सहायता करेगा.
कृपया उस विषय पर अपने आलेख भेजें जिसमें आपकी विशेषज्ञता है. आपके सुझाओं का भी हमें इंतजार रहेगा जो इस वेबसाइट को समृद्ध बनाने और इसकी पहुँच को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
This website is a voluntary and collective initiative to provide quality study material on journalism, communication and contextual contemporary issues to students and professionals. The content is focused on the craft of journalistic writings and development of intellectual skills to evaluate information.
Our endeavour is also to create critical thinking on contemporary issues related to media and communication, specifically in the wake of digital revolution. We are passing through a critical phase of human history, where information has taken a central stage in all spheres of human life. Deciphering overt and covert meanings of information has become crucial not only for journalism students and professionals but also to the general public.
The content of the website is an attempt to addresses all the issues arising out of digital revolution in context of career opportunities and understanding of news and media industry. The career opportunities have now acquired new and wide range, and are no more confined to ‘journalism’ as known before. The traditional media, newspapers, radio and magazines still exist but their space is shrinking day-by-day as new players are entering into the field.
Almost all the newspapers, radio stations and television channels have now moved to digital platform. At the same time, large number of digital platforms has emerged in the form of news portals and news aggregators, such as, Google News and Microsoft-owned MSN. Social media has also emerged as a major player in the dissemination of news and information. All the media outlets are using social media as a source of news and also to deliver the content. A deep understanding of global information landscape is a must in which Silicon Valley giants, such as, Google, Facebook, Amazon, Apple and Netflix are in control of colossal amount of information on each and every individual living on the planet who are linked to internet in any form.
The new media landscape demands new kind of skills. Language skills and knowledge base will always remain in the core of journalism and communication but the delivery mechanism has undergone a drastic transformation. The age of multimedia has set in and the new media professionals are expected to be multiskilled. Content creation and delivery has become important. Content creation demands language skills and knowledge and delivery mechanism demands tech-savvy professionals. It is now a combination of skills of traditional journalism, technology and marketing skills.
Our efforts will be rope in professionals from diverse streams of news and media industry to provide a clear perspective to journalism students and media professionals on present scenario. In this context, it is pertinent to mention that several experienced professionals from news and media industry and academicians are associated with this venture.
To address all these objectives, this voluntary and collective initiative also needs resources to sustain and create quality content. A small donation from you will be of immense help to maintain and enrich the quality of the website.
In addition to this, content development is another challenge which can only be achieved through your contribution in the form of articles in your area of expertise. Your suggestions will be of great value to improve and widen the scope of this website. Your cooperation is crucial to make this initiative a success.